Realme Narzo Series का नया मॉडल जो है iPhone 14 Pro जैसा, सिर्फ 8,999 रुपये में।

Realme ने हाल ही में नया फोन लॉन्च किया है जो Narzo Series में से एक है। इसका नाम Realme Narzo N53 है जो पिछले हफ़्ते ही भारत में आया है। काफी अच्छी खूबियों में से एक खूबी इसकी iPhone 14 pro जैसी भी है और इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू है। जी हां आपने सही पढ़ा। आखिर क्या है इस फोन में और कहा से लिया जाए? आए जानते हैं।

Realme Narzo N53 के प्राइस और ऑफर

 

Realme Narzo N53 की बिकरी 24 मई से शुरू हो चुकी है जिसे आप आराम से घर बैठे Amazon या Realme sites पर ख़रीद सकते हैं। आपके नज़दीकी रिटेलर के पास भी आसानी से मिल जाएगा। Realme Narzo N53 के दो variant हैं। पहला 8,999 रुपये का है जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज है, और दूसरा 10,999 रुपये का है जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा।

आपको Rs500 या Rs1000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है अगर आपने HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से Realme Narzo N53 खरीदा। ICICI के क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं ऑफर में। JIO यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उनको 3000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।

 

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स

 

Realme Narzo N53 में 6.74-inch की HD+ डिस्प्ले है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसका Octa-core Unisoc chipset और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें अलग से 2TB microSD card भी सपोर्टेबल है और Dual Sim है।

ये तीसरा रियलमी स्मार्टफोन है जिस में mini capsule फीचर है। ये फीचर iPhone 12 Pro मॉडल के जैसा है और इस्से आप फोन चार्ज करने की स्थिति, कम बैटरी चेतावनी और डेटा उपयोग देख सकते हैं। इसकी बैटरी 5000mAh है 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ, और कंपनी का कहना है 50% चार्जिंग 30 मिनट में हो जाएगी। इसमें Dual rear camera है जिसका 50MP मेन सेंसर है और सेकेंडरी ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। Front camera 8Mp है सेल्फी के लिए।