Nothing phone 2 का एलान किया Carl Pei ने. जाने क्या होगा इस नए फोन में खास। 

Nothing phone 1 की कामयाबी के बाद उसके मालिक Carl Pei ने, Nothing phone 2 का एलान कर दिया है। दुनिया भर में ये फोन जुलाई में लॉन्च होगा, और इस बार US में भी साथ ही लॉन्च होगा। आपको बता दें, Nothing phone 1, यूएस में पूरी दुनिया में रिलीज होने के महीनों बाद आया था। Carl Pei का कहना है कि अमेरिका में बिकरी के चांस ज्यादा है क्योंकि वहां Apple के अलावा लोगो के पास और विकल्प नहीं हैं।

क्या होंगे Nothing Phone 2 के फीचर्स?

सूत्र के मुताबिक Nothing Phone 2 के डिजाइन और सॉफ्टवेयर अपग्रेड होंगे। कैमरा में शायद Raw HDR और 4K/60 fps recording की सुविधा डाली जाएगी। सुनने में आ रहा है इसकी बैटरी 4,700mAh होगी, जो कि पिचले फोन से 200mAh ज्यादा है। 12GB RAM, वर्चुअल रैम फीचर, और 256GB स्टोरेज के साथ फोन में AMOLED डिस्प्ले होगा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

प्रोसेसर की बात करें तो, Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 डाला गया है। लोग सोचते हैं नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की जगह पुराना प्रोसेसर क्यों डाला? Carl pei ने इसकी भी वजह बतायी। उनका मानना ​​है कि यूजर्स को अनुभवी या गारंटीड सुविधा देनी चाहिए, ना कि लेटेस्ट प्रोसेसर की दौड़ में भागना चाहिए। स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एक टेस्टेड प्रोसेसर है और Nothing Phone 1 के मुक़ाबले दुगनी तेज़ से चलेगा।

 

क्या है Nothing Phone 2 की कीमत?

अभी Nothing Phone 2 की कीमत बतायी नहीं है। अगर पिचले फोन की कीमत देखे रु.30,000 थी। लोगो का अंदाज़ा है कि अबकी बार Nothing Phone 2 की शुरुआत 45,000 रुपये से होगी, क्योंकि इसका डिजाइन, सॉफ्टवेयर या कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। लोग उत्तेजित है कि Nothing Phone 2 कुछ हफतो में आने वाला है। देखते है पिचले फोन के मुकाबला इसको कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। क्या ये ज्यादा कामयाब होगा या कम? आपको बता दे दुनिया भर में Nothing Phone 1 की कमाई 750,000 तक गई है।

1 thought on “Nothing phone 2 का एलान किया Carl Pei ने. जाने क्या होगा इस नए फोन में खास। ”

  1. Pingback: देखें Xiaomi का नया 5G फोन, Dual Ultra-Wide Angle Lens, वो भी front camera में। Oppo Reno 10 Pro 10 और Vivo S17 Pro को टक्कर देने वाले हैं फीचर - Hindi House

Comments are closed.