Realme Narzo N53 : Realme ने लॉन्च किया अपना सबसे पतला फोन, 5000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा, कीमत 8,999 से शुरू।

Realme Narzo N53 इस प्राइस रेंज में सबसे पतला फोन है, Realme इसका दावा करती है।अगर आप कम कीमत वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इस फोन को देखना होगा, फोन का डिजाइन पीछे से iPhone14 जैसा है। और अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस प्राइस रेंज में फोन के स्पेसिफिकेशन सबसे बेहतर हैं।

 

Realme Narzo N53 : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Narzo N53 में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 inch Full HD+ डिस्प्ले और 450 यूनिट की पीक ब्राइटनेस है। कैमरे की बात करें तो फोन में 50 MP का मेन कैमरा और 12 MP का सेल्फी कैमरा है। कैमरा फीचर में Portrait Mode, Night Mode, HDR और कई अन्य फीचर शामिल हैं।

मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी है और मोबाइल 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, Realme का दावा है कि आपका मोबाइल 34 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। Narzo N53 की कीमत के हिसाब से हम कह सकते हैं कि इस प्राइस रेंज फ़ोन में बेहतरीन फीचर हैं।

नए बजट Realme फोन में Unisoc T612 SoC प्रोसेसर लगा है। जिसे हम इस प्राइस रेंज में अच्छा प्रोसेसर मान सकते हैं। यह प्रोसेसर हमारे डेली टास्क को बिना किसी समस्या के आसानी से करने में हमारी मदद करेगा।

 

Realme Narzo N53 किस कीमत पर लांच किया है ?

फोन के दो वेरिएंट हैं, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।

Narzo N53 को कहां से डिस्काउंट पर खरीदें ?

इस फ़ोन को आप 22 May में सेल में खरीद सकते है, सेल में इस फ़ोन पैर काफी ऑफर्स है।

24 मई को, आपको ICICI या HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट पर 750 रुपये और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

3 thoughts on “Realme Narzo N53 : Realme ने लॉन्च किया अपना सबसे पतला फोन, 5000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा, कीमत 8,999 से शुरू।”

  1. Pingback: Lava Agni 2 5G जो कि 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लांच, जानिए इसके कमाल के फीचर्स - Hindi House

  2. Pingback: Oppo ने किया Oppo Reno 10 5G स्मार्टफोन लांच AMOLED डिस्प्ले के साथ 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर Snapdragon 778G - Hindi House

Comments are closed.