आजकल सब लोग बुलेट खरीदना पसंद कर रहे है। अगर आप बुलेट खरीदने का विचार कर रहे है तो आपके लिए बढ़िया खबर है। दरअसल खबर मिली है के रॉयल एनफील्ड अगले साल भारत में नयी बुलेट्स मार्किट में लॉन्च करने वाला है, वो भी ज़ादा फीचर्स के सात। कंपनी ने 2023 में इन बुलेट्स को लॉन्च करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन इनके दामों के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो पायी है, इनके दामों के बारे में 2033 में ही घोषणा की जाएगी और इनके रेट का पता चल पाएगा।
आने वाले साल २०२३ में लॉन्च हो सकती है, बुलेट 350RE। यह खासकर के नयी पीढ़ी के लिए बनायी गयी है। यह नयी बुलेट J- सीरीज प्लेटफार्म के आधार पर बनायीं होगी। इस मोटरसाइकिल में सिंगल सिलिंडर के साथ आयल कूल इंजन भी दिया गया है। ध्यान देने वाली सबसे ज़रूरी बात यह है, के यह भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बुलेट होगी।
सुनने में आ रहा है के अगस्त महीने के आस पास यह कंपनी हिमालयन 350 को भारत में लॉन्च करेगी। यह बुलेट का नया मॉडल होगा जिसमे ज़ादा फीचर्स के साथ इसे अपग्रेड किया गया होगा जैसे फ्रंट के फोकर्स इक्कीस से अठरा इंच तक के स्पोक्स वाला व्हील। यह मोटरसाइकिल लगभग का पावर आउटपुट देने के सक्षम होगी।
Royal Enfield आने वाले सालो में continental GT – 650 का नया और अपग्रेडेड वर्शन लॉन्च करेगी। इस मोटरसाइकिल को अनेक तरह के फीचर्स मिलने की खबर सामने आ रही है। हो सकता कंपनी इसके डिज़ाइन में और यहां तक के एलाय से बने स्पोक्स को इस्तेमाल करने की बात भी सामने आ रही है। यह भारत में बिकने वाला सबसे पसंदीदा मॉडल में से एक होग।
काफ़ी लोग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कई कारणों की वजह से रुक जाते…
महेंगायी जैसे-जैसे बढ़ रही है, लोग कोशिश कर रहे हैं कुछ ऐसा बिजनेस खोलने की,…
महँगाई के दौर में आज कल हर कोई परेशान है, और किसी तरह रोज़ाना के…
अगर आप में कॉफी बनाने की कला है, और लोग आपके हाथ की कॉफी पीना…
क्या आपको पता है कि आप घर से छोटे स्तर का बिजनेस शुरू कर सकते…
चीनी कंपनी iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन Neo 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया…
This website uses cookies.