Finance

5 स्टेप्स HDFC क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये । HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye

5 स्टेप्स में HDFC क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये । HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye

 

HDFC credit card pin Kaise banaye?

 

HDFC CREDIT CARD PIN KAISE BANAYE

जैसे की आप जानते है, की क्रेडिट कार्ड Cashless के द्वारा Payment करने का तरीका है। इसके अलावा ये हमे बहुत साडी सुविधाएं प्राप्त करता है जैसे Cashback , Rewards और भी बहुत कुछ।

अगर आपने हाल ही में  क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया है तो इसको ऑपरेट करने के लिए आपको एक पिन बनाना होगा जिसके बाद आप आसानी से लेनदेन कर सकतेहै।  HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye? ये हम आपको इस Post में बताएंगे। 

Credit card का पिन बनाने के दो तरीके होते हैं। या तो आप ATM का इस्तेमाल करके या फिर नेट बैंकिंग के ज़रिये HDFC Credit Card ka Pin Bana सकते हैं।

ATM का इस्तेमाल करके HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye?

 

–   सबसे पहले अपना कार्ड मशीन में डाले और अपनी पसंद की भाषा चुने। 

–   इसके बाद “Create New ATM PIN using OTP” पर क्लिक करे। 

–   आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे मशीन म डाले। 

–   इसके बाद अगली स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डाले।  

–  अब अपनी मर्ज़ी का एक’4-digit’ पिन एंटर करे।

–   अब उस पिन को दोबारा एंटर करे  और Submit  बटन पर क्लिक कर। 

आपका पिन सही तरीके से जेनेरेट होने क बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आजायेगा। इस तरह से आप अपना पिन बना सकते है।  

 

NET BANKING का इस्तेमाल करके HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye?

 

– अपने HDFC Netbanking अकाउंट में लॉगिन करे। 

– फिर Cards ऑप्शन पे क्लिक करे।

– उसके बाद CREDIT CARD ऑप्शन पर क्लिक करे।

–  उसके बाद ’Request’ ऑप्शन  पर और ‘Instant PIN generation’ पर क्लिक करे।

– अपना क्रेडिट कार्ड चुने और फिर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे। 

– अपनी मर्ज़ी का 4-digit  पिन दो बार एंटर करे और फिर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे। 

– अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP पाने क लिए Continue बटन दबाये।

– इसके बाद Pin Genereation Request कन्फर्म करे 

– अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP पाने क लिए Continue बटन दबाये।

OTP डाले और Continue बटन दबाये।

आपका पिन सही तरीके से जेनेरेट होने क बाद स्क्रीन पर मैसेज आजायेगा के आपका पिन जेनेरेट हो गया है।

निष्कर्ष

 

अपना लेनदेन सेफ रखने क लिए 4-digit पिन जेनेरेट करना बहुत ज़रूरी है। या तो आप नेट बैंकिंग क ज़रिये या फिर ATM के माध्यम से आसानी से पिन बना  सकते है।  या तो आप अपने किसी ATM जाकर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना Pin बना सकते है या फिर आप अगर Net Banking इस्तेमाल करते है तो अपने Net Banking Account में लॉगिन करके अपना PIN जेनेरेट करके लेनदेन शुरू कर  सकते है।  याद रखिये अपना Credit Card ऑपरेट करने क लिए आपको पिन जेनेरेट करना बहुत ज़रूरी हैं।

muneebnafees

Recent Posts

Business Idea – सिर्फ 2500 रुपये की निवेश से शुरू करें छोटे पैमाने पर बिजनेस और बेचे हर प्रोडक्ट 20% मुनाफे के साथ

काफ़ी लोग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कई कारणों की वजह से रुक जाते…

10 months ago

3 घंटे काम करके एक लाख कमाने का मौका ना जाने दे हाथ से। जानिए कैसे करेंगे बिजनेस शुरू

महेंगायी जैसे-जैसे बढ़ रही है, लोग कोशिश कर रहे हैं कुछ ऐसा बिजनेस खोलने की,…

10 months ago

एक ऐसा बिजनेस जिसमें सिर्फ 1000 रुपये की लागत से कमाए 60,000 रुपये महीना। Business idea

महँगाई के दौर में आज कल हर कोई परेशान है, और किसी तरह रोज़ाना के…

10 months ago

घर बैठे शुरू करें साइड बिजनेस सिर्फ 15 हजार में और कमाएं 42 हजार रुपये हर महीने – Business idea

अगर आप में कॉफी बनाने की कला है, और लोग आपके हाथ की कॉफी पीना…

10 months ago

Business Idea: शुरू करें लघु व्यवसाय अपने ही घर से बिना झंझट और कमाई 5000 रुपये हर दिन

क्या आपको पता है कि आप घर से छोटे स्तर का बिजनेस शुरू कर सकते…

10 months ago

iQOO ने लॉन्च किया Neo 7 Pro, बढ़िया गेमिंग और 50MP कैमरे के साथ। जानिये क्या होगी क़ीमत

चीनी कंपनी iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन Neo 7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया…

10 months ago

This website uses cookies.