Credit Card Limit क्या है?
चाहे Online Transaction हो या Offline, उसकी एक Limit होती है। आइये जानते है की SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye. SBI Credit Card Limit वह Amount है जो हम Credit card के ज़रिये Use कर सकते है।
ये SBI Credit Card Ki Limit Bank के द्वारा आपके Credit Score और Income के ज़रिये Badhaye जाती है। इस Post में हम आपको SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए, इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आपकी Income और Credit Score अच्छा है तो आपको Bank आपकी Income का 15x credit limit देता है।
जाने कैसे SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye?
Net Banking के द्वारा
- आप SBI Bank की Credit Card की Website पर login करे।
- अपना Account login करे।
- Offers / Benefits पर Click करे।
- उसके बाद ‘Credit Limit Increase Offer’ ढूंढे और Submit पर Click करे।
- आपकी Request Bank तक पहुंच जाएगी।
Customer care
Bank के द्वारा दिए गए दो Toll-Free नंबर है जो SBI Credit Card Ki Limit Badhane में मदद करेंगे। नंबर्स है – 1860-180-1290
इन Numbers पर Missed Call करने के बाद आपके पास बैंक कर्मचारी का Call या SMS आएगा। उसके बाद आपकी की SBI Credit Card Ki Limit Badhane प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Request Karke SBI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye
आप अपनी इच्छा के अनुसार भी SBI Credit Card Ki Limit बढ़वा सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक मैनेजर को ये बताना होगा के आप इससे ज़ादा Credit Limit भी Handle कर सकते है। उसके बाद आपकी SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसके लिए आपको कुछ Documents देने होंगे जैसे Last Two Month’s Salary Slip, Form-16, Income Tax Return आदि।
SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें ? SBI Credit Card band Kaise Kare 2023
5 स्टेप्स HDFC क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये । HDFC Credit Card Pin Kaise Banaye
निष्कर्ष
Credit Card के माध्यम से हम अपने सारे Transaction Cashless कर सकते है और Bill का भुगतान बाद म कर सकते है। अगर आपकी income और credit score अच्छा है तो आपको bank आपकी income का 15x credit limit देता है।
SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट Net Banking, Call/SMS, Request के ज़रिये बढ़ा सकते है।