Maruti ने Alto800 से भी ज़्यादा माईलेज देने वाला पेट्रोल इंजन कार किया लॉन्च, New WagonR हुई सबकी फ़ेवरेट।
कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार को अपग्रेड कर दिया है और यही नहीं इसके साथ ही इस फैमिली कार को एक नयी बचत मशीन भी बना दिया है। गाड़ी की कीमत कम रखी गई है वहीं अब इसके माइलेज ने लोगों को 35 किलोमीटर तक का एवरेज देना शुरू भी कर दिया है।
Maruti WagonR में हुए नए अपग्रेड
मारुति सुजुकी की पुरानी वैगनआर अब 3 दो वेरिएंट में आने लग गई है। पहला वेरिएंट 1.0L पेट्रोल इंजन का है, दूसरा वेरिएंट 1.2L पेट्रोल इंजन का है और तीसरा 1.0L S-CNG इंजन का है। इन सारे इंजनों में अब पहले से बहुत ज्यादा माइलेज मिल रहा है और यही नहीं साथ ही साथ ज्यादा पावर भी इंजन में अब फायदा कराने के तरीके दे दिए गए हैं। गाड़ी की नयी माईलेज कुछ इस तरह की हैं।
Engine Manual Automatic (AGS)
1.0L Petrol engine 24.35 km/l* 25.19 km/l*
1.2L petrol engine 23.56 km/l* 24.43 km/l*
1.0L S-CNG engine 34.05 km/kg*
गाड़ी की कीमत और नए ऑफर
गाड़ी को लोगों के बजट में रखने के लिए सिर्फ इस गाडी को सिर्फ 5.5 लाख रुपए से शुरू किया गया है। यह गाड़ी आसानी से सिर्फ ₹49999 के डाउन पेमेंट पर लोग खरीद सकते है और ले जाने के लिए शोरूम में ही लोन की भरपूर तैयारी की गई हैं। गाड़ी की महीने की किस्त महज ₹5999 से शुरू है।
Maruti Alto800 को भी किया पीछे
इससे पहले इतना माइलेज केवल मारुति की Alto800 ही देने के काबिल थी जोकि हाईवे पर 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का अवसर फायदा करा दी थी लेकिन इस गाड़ी ने अपने पुराने गाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ कर नया मुकाम हासिल कर लिया है और यह लोगों की नई फेवरेट फैमिली कार बन चुकी है।