अब हौंडा Activa के जगह बेचेगी Scoopy, नया स्कूटर हैं माईलेज किंग।

Honda Scoopy 110cc scooter launch

अब हौंडा Activa के जगह बेचेगी Scoopy, नया स्कूटर हैं माईलेज किंग

Honda Scoopy 110cc scooter launch
Honda Scoopy 110cc scooter launch

भारत के बाजार मे सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी हौंडा है। इस कंपनी ने अनेक टॉप मॉडल के स्कूटर मार्किट में लॉन्च किये है। हौंडा कंपनी ने हाल ही में अपने टॉप स्कूटरों मे शामिल Scoopy स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च किया है। यह मॉडल इंडोनेशिया मे लॉन्च किया गया है। आइये जानते है इस स्कूटर से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी।

यह स्कूटर हुआ है अपग्रेड

Scoopy को चार विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टी, फैशन, प्रेस्टीज और स्टाइलिश शामिल हैं। इसे ख़ास बनाने वाली सबसे ज़रूरी चीज़ है इसका डिज़ाइन। ख़ास बात यह है की इस जनरेशन वाले Scoopy मे Activa की तरह ही स्मार्ट मिलेगी। कम्पनी ने भारतीय बाजार में उतारने के लिए इसका पेटेंट भी करवा लिया है। जल्द ही यह स्कूटर भारतीय मार्किट में लॉन्च होगा।

नए Scoopy की डिजाइन

इस स्कूटर मे बड़ी-सी गोल हेड लाइट मिलती है। साथ ही इंडिकेटर्स मे छोटी छोटी डिजाइन देखने को मिलती है। Scoopy मे मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। ग्राहक इस स्कूटर को 8 अलग अलग कलर ऑप्शन मे खरीद सकते हैं। Scoopy 5 को इस जेनरेशन मे सबसे खास बनाने वाली इसकी स्मार्ट की है।

Honda स्कोपी पावरट्रेन

रेट्रो स्टाइल वाले इस स्कूपी स्कूटर मे सिंगल सिलेंडर वाला 109.5CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 9bhp की पावर के साथ 9.3Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 4.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ इसका वजन कुल 95 किलोग्राम है। इसके माईलेज की बात की जाइए तो यह स्कूटर 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक की सुविधा देता हैं। इसमे 12 से 14 इंच का अलोय व्हील है बेहतर हैंडलिंग के लिए। फ्रंट मे डिस्क ब्रेक के साथ रियर मे ड्रम ब्रेक भी मिलता है।