काफ़ी लोग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कई कारणों की वजह से रुक जाते हैं। या तो उन्हें उत्पादन नहीं करना होता, या माल रखने का प्रबंधन नहीं होता, या फिर इतना बजट नहीं होता कि छोटे पैमाने पर बिजनेस खोल सकें। हम आपके लिए लेके आए हैं एक ऐसा लघु व्यवसाय विचार, जिसमें आपको न किसी डिग्री की ज़रूरत है, न दुकान की, और न ही विनिर्माण की ज़रूरत पड़ेगी।
किस चीज का है ये बिजनेस?
हैंडवॉश लिक्विड, यानी हाथ धोने का तरल, आजकल हर घर में होता है और काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां इसे बेच रही हैं। लेकिन आप भी हैंडवॉश लिक्विड का बिजनेस छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते हैं, जो बड़ी कंपनियों से बेहतर और सस्ता है, और उसमें ज्यादा बिकरी होने की संभावना होगी।
कैसे शुरू किया जाएगा बिजनेस?
दो तरह से आप बिज़नेस कर सकते हैं। पहला, आप सिर्फ हैंडवॉश पाउडर के पाउच खरीद लीजिए, और उनको आगे दुकान पर सप्लाई करिए। दूसरा तरीका है कि आप पूरा हैंडवॉश लिक्विड बनाएं, और फिर उसे बेचें।
कैसे बनेगा प्रोडक्ट?
प्रोडक्ट को बनाने के लिए आपको किसी मशीन की ज़रूरत नहीं है और बहुत ही आसान है। पाउच से प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको बस पानी की जरूरत है। एक पाउच 15 रुपये का होता है जिसका 250ml का प्रोडक्ट बनता है। बहुत से फ्लेवर भी उपलब्ध है जैसे ऑरेंज, एक्वा, एलोवेरा, इत्यादि।
प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको बस बोतल में पानी और पाउच काट कर पाउडर डालना है। इस को कैप लगा कर अच्छे से हिला लीजिए, और आधा घंटा इंतजार करिए और आपका उत्पाद तैयार हो जाएगा।
कितना निवेश और कितना मुनाफ़ा?
सिर्फ 2500 रुपये का निवेश करके आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाकी कंपनी आपको कम से कम 1 लाख का माल देती है, लेकिन इस बिजनेस में ऐसा नहीं है। आप सिर्फ 2500 की किट से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और 15-20% का मुनाफा कमा सकते हैं एक पीस पर।
कैसे करें मार्केटिंग?
बाजार में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना हैंडवॉश लिक्विड अपने ऊंचे दाम पर बेच रही हैं। लेकिन जब आप वही चीज सस्ती और बढ़िया क्वालिटी में लोगो को देंगे तो आप ज्यादा ग्राहक अपनी तरफ खीच पाएंगे। आप ग्राहकों को फ्री सैंपल दे कर उनका टेस्ट भी करवा सकते हैं। इससे आप उनका भरोसा भी जीत पाएंगे और बिकरी भी ज्यादा हो जाएगी। हैंडवाश ज़्यादातार घरों में, दफ्तरों में, अस्पतालों में, और स्कूलों में उपयोग होता है। आप वहां जाकर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं।