भारतीय मसाले जो वज़न कम करने में करेंगे आपकी मदद

लाल मिर्च चयापचय को तेज करता है और जिस्म को प्राकृतिक रूप से गरम रखता है, जिससे आपका वज़न असानी से कम हो जाता है।

हल्दी का प्राकृतिक स्वभाव भी गरम होता है जो जिस्म को गरम रखता है और ब्लड शुगर लेवल ठीक रखता है। आप भोजन के अलावा हल्दी दूध भी ले सकते हैं।

दालचीनी को आप चाय में डाल सकते हैं। गरम पानी में नींबू और दालचीनी का सेवन करने से वज़न कम करने में मदद मिलती है।

जीरा का सिर्फ एक चम्मच भोजन में प्रयोग करने से तीन गुना तेजी से आपका मोटापा कम करता है।

कसूरी मेथी को रात भर एक गिलास पानी में दाल कर रख दें। सुबह उस का पानी पीने से मोटापा कम होता है।

पिसी हुई लाल मिर्च खाने में डालने से सिर्फ मजा ही नहीं देती, बल्की आपके जिस्म में गरमाई लाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा कैलोरी खत्म होती है।

अदरक का इस्तमाल करने से ब्लड शुगर लेवल ठीक रहता है, लाल मिर्च की तरह गर्मी लता है, और भूख को कंट्रोल में रखता है।